पटना:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में 2020-21 का आम बजट पेश किया है. बिहार में इस पर सियायत शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. राजनीतिक दल इस बजट को जुमलेबाजी बता रहे हैं.
2020 बजट पर HAM ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा- जनता को बनाया गया मूर्ख - प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में गरीबों का कोई ख्याल नहीं रखा है. बजट के नाम पर सरकार सिर्फ धोखेबाजी कर रही है.
'धोखेबाजी कर रही है सरकार'
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में गरीबों का कोई खयाल नहीं रखा है. बजट के नाम पर सरकार सिर्फ धोखेबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले बजट में मोदी सरकार ने बिहार की जनता को धोखा देने का काम किया था. लेकिन इस बार केंद्रीय बजट से बिहार के लोगों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन इस बार भी जो बजट पेश हुआ, वो काफी निराशाजनक रहा है.
'हवा-हवाई निकला बजट'
विजय यादव ने कहा कि हम लोगों को लगा था कि बिहार और केंद्र में एक ही गठबंधन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार से नीतीश कुमार अपनी पीठ थपथपा रहे थे. लेकिन इस बजट से बिहार को कुछ हाथ नहीं लगा था. हम लोगों को उम्मीद थी कि इस बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है. लेकिन बजट सिर्फ हवा-हवाई निकला. जो बजट पेश हुआ है, वह लोगों को दिग्भ्रमित आने वाला बजट है.