पटना:राजधानी पटना में कोरोना वायरसने कोहराम मचा रखा है. राजधानी में हालात सुधर नहीं रहे हैं. कोरोना के आसमान छूते ग्राफ से बिहार की मेडिकल व्यवस्था चरमराती हुई नजर आ रही है. इस बीच, इसी बीच कई सारे स्टार्स अपनी तरफ से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. एक्टर सोनू सूद के बाद अब टीवी के राम यानी गुरमीत चौधरी भी अब लोगों की मदद के लिए आगे आए है. गुरमीत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-15 मिनट में बेड, 30 मिनट में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद
गुरमीत चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा है, "मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम जनता के लिए 1000 अल्ट्रा मॉडर्न हॉस्पिटल बेड्स का बंदोबस्त करूंगा. इसके बाद इसे अन्य शहरों तक भी लगाया जाएगा. बस आप लोगों की दुआएं और सहारा चाहिए, जय हिंद. जल्द ही इससे जुड़ी जानकारियां भी शेयर कर दी जाएंगी."
ये भी पढ़ेंः कोरोना को मिलेगी मात: मुश्किल घड़ी में अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
गुरमीत चौधरी के इस कदम की सभी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्टर करण वाही ने गुरमीत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. बता दें कि गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी, अभिनेत्री देबिना बनर्जी पिछले साल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्होंने हाल ही में प्लाज्मा भी डोनेट किया है. वे अपने प्रशंसकों से भी प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह करते रहे हैं.