पटना: आरजेडी के रजत जयंती वर्ष में विशालकाय लालटेन की प्रतिमा का अनावरण पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) आज करने वाले हैं. इस दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय (RJD Office Patna) में लालू प्रसाद यादव के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. लालटेन के अनावरण के बाद लालू यादव कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.
ये भी पढ़ें:लालू यादव आज RJD कार्यालय में 11 फीट ऊंची 6.5 टन भारी लालटेन का करेंगे अनावरण
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने राष्ट्रीय नेता के स्वागत की भव्य तैयारी की है. प्रदेश कार्यालय में करीब साढ़े 4 साल बाद लालू यादव किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता पिछले चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार रहे नेता, विधायक, एमएलसी पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी बुधवार को दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय में लगे 6.5 टन के लालटेन का अनावरण करने वाले हैं. कार्यालय में संगमरमर के पत्थर से बनी लालटेन का निर्माण कराया गया है. छह टन भारी लालटेन का निर्माण पार्टी कार्यालय में उसी स्थान पर कराया गया है, जहां वर्षों से झंडोत्तोलन होते आया है.
बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) 4 साल बाद पार्टी के दफ्तर आने वाले हैं. इधर बांका उप कोषागार से अवैध निकासी मामले में मंगलवार को लालू यादव की पेशी हुई है और अब इसकी अगली तारीख 30 नवंबर कोर्ट ने निर्धारित की है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD Party Office Patna) के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है.
पार्टी कार्यालय में बने 6.5 टन वाले लालटेन को फाइनल टच दिया जा चुका है. इस लालटेन का अनावरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करने वाले हैं. पार्टी के मुख्य द्वार के साथ-साथ पूरे पार्टी कार्यालय की सफाई और रंग रोगन का काम भी पूरा हो गया है. दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करीब 4 साल से भी ज्यादा समय के बाद प्रदेश कार्यालय आने वाले हैं. लालू यादव के चेंबर को भी सजाया गया है.