पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने रविवार को शरद पूर्णिमा के मौके पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर की पूजा अर्चना की. राज्यपाल ने बिहार और देश के लोगों के कल्याण के लिए महाकालेश्वर से प्रार्थना भी की.
राज्यपाल फागू चौहान ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना - governor fagu chauhan performed puja
महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. ये मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन नगर में स्थित, महाकालेश्वर भगवान का प्रमुख मंदिर है.
बिहार की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना
राज्यपाल ने महाकालेश्वर महादेव से बिहार की सुख, समृद्धि और पूरे देश में सामाजिक समरसता और सद्भाव के लिए विशेष रूप से पूजा अर्चना की, वे शनिवार को ही पटना से उज्जैन के लिए रवाना हुए थे.
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है महाकालेश्वर मंदिर
महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. ये मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन नगर में स्थित, महाकालेश्वर भगवान का प्रमुख मंदिर है. बता दें कि इससे पहले भी राज्यपाल ने पितृपक्ष के मौके पर गया जी में अपने भाई के साथ पिंडदान किया था.