पटना: राजधानी में डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पटना के मसौढ़ी में एक कार से 4.250 किलो सोना बरामद (Gold Recover From Patna) किया गया है. जब्त सोने की कीमत कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. कार्रवाई के दौरान चालक समेत 3 तस्करों को डीआरआई ने गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में उपयोग में लायी जा रही इको स्पोर्ट्स गाड़ी को भी जब्त किया गया है.
पढ़ें- Gold Recovery : पटना में 2.26 करोड़ का सोना बरामद
कोलकाता के रास्ते पटना लाया जा रहा था सोनाःडीआरआई टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकाता के रास्ते पटना सोना की बड़ी खेप लायी जा रही है. इसी के आधार पर कार्रवाई की गयी. तस्करों के बारे में जानकारी मिलने के बाद डीआरआई ने मसौढ़ी इलाके में जब गाड़ी तलाशी ली गयी तो गाड़ी के अंदर बनाए गए विशेष तहखाने से सोना बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर पटना के रहने वाले हैं और इनमें दो तस्करी के धंधे में पार्टनर बताये जा रहे हैं. तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होने वालों में सच्चु प्रसाद, मुकेश कुमार और गाड़ी का चालक चंदन कुमार शामिल है. तस्करी में उपयोग की जा रही गाड़ी करीबन 14 महीने पहले खरीदी गई थी. डीआरआई के अधिकारी जांच कर रहे हैं कि रैकेट में कौन-कौन हैं. इससे पहले कितने बार ये लोग तस्करी कर चुके हैं और इस रैकेट से कौन लोग सोना खरीदते हैं.