पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. सात चरणों में चुनाव होने हैं. नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने लोगों से विकासशील भारत के लिए एकजुट होने की अपील की.
विकासशील व पराक्रमी हिंदुस्तान के लिए एकजुट हो
सांसद गिरिराज ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी का स्वागत है. आइए हम सब मिलकर विकासशील व पराक्रमी हिंदुस्तान के लिए एकजुट हो और इस देश की महान परंपरा,सभ्यता और लोकतंत्र को सुदृढ़ करें. वंदे मातरम.
चुनाव की घोषणा पर बोले गिरिराज- आइए विकासशील और पराक्रमी हिंदुस्तान के लिए एकजुट हो - MP Giriraj Singh
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दल और नेताओं की प्रतिक्रिया जाहिर की है. गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर अपनी राय जाहिर की है.
गिरिराज सिंह
लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने रविवार को इसकी घोषणा की. बिहार में इस बार सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण 11 अप्रैल को और वोटों की गिनती 23 मई को होगी.