नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक ( Giriraj Singh on Pm security breach ) के मामले पर कहा कि पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) को मौत के कुएं में फंसाना कोई इत्तेफाक नहीं, यह साजिश थी. महादेव की कृपा से बच गए. गिरिराज ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है की उनकी हत्या ड्रोन या टेलीस्कोपिक ( Drone Or Telescopic Gun ) गन से भी हो सकती थी.
गिरिराज सिंह ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय सही जांच होगी तो यह साजिश पंजाब के सीएम ऑफिस तक ही नहीं, बल्कि उनके तार ऊपर तक जुड़ेंगे. इस घटना से पूरे देश में नाराजगी है. जनता कभी भी पंजाब सरकार व कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाये और राष्ट्रपति शासन लगे.
ये भी पढ़ें- PM Security Breach: बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र, कहा- पंजाब सरकार की हो बर्खास्तगी
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनीवाला के पास पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई थी. प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया.