पटना:जिले में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने 6 युवकों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता बीती रात शौच के लिए जा रही थी. इस दौरान 6 युवकों ने उस पकड़ लिया और पास की झाड़ियों में ले गए. यहां उन्होंने उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की. तभी लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
चंदन कुमार, पुलिस अधिकारी 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज
पीड़िता की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे. तभी दुष्कर्म कर रहे युवक वहां से फरार हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ पीड़िता ने थाने में जाकर 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया.
चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि एक नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश की गई है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.