बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BPSC Paper Leak : EoU की बड़ी कार्रवाई, सेंटर सुपरिटेंडेंट समेत 4 गिरफ्तार - ईटीवी न्यूज

बीपीएससी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में ईओयू ने चार लोगों को गिरफ्तार (EOU arrests four in paper leak case) किया है. गिरफ्तार लोगों में प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कुंवर सिंह कॉलेज (Veer Kunwar Singh College) के वर्तमान प्राचार्य सह सेंटर सुपरिटेंडेंट. साथ ही कॉलेज के व्याख्याता सह कंट्रोलर शामिल हैं.

BPSC
BPSC

By

Published : May 10, 2022, 5:37 PM IST

Updated : May 10, 2022, 7:53 PM IST

पटना: बीपीएससी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक (BPSC Paper Leak case) मामले में चार लोगों की अब तक गिरफ्तारी (Four arrested in BPSC Paper Leak case) हुई है. ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खां ने इसकी पुष्टि की है. बीपीएससी के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 20/2022 दर्ज किया गया था. इसमें धारा 420 467 468 120 (भा.द.वि.) 66 आईटी एक्ट व धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: BPSC Paper Leak: वीर कुंवर सिंह कॉलेज का विवादों से पुराना नाता, 5 साल पहले ही किया गया था 'बैन'

अब तक के अनुसंधान एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई के विशेष अनुसंधान दल द्वारा चार लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. इसमें प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जय वर्द्धन गुप्ता, कुंवर सिंह कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य सह सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉ. योगेन्द्र प्र. सिंह, कुंवर सिंह कॉलेज के वर्तमान व्याख्याता सह कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह तथा कुंवर सिंह कॉलेज के व्याख्याता सह सहायक सेंटर सुपरिटेंडेंट अगम कुमार सहाय शामिल हैं. काण्ड का अनुसंधान जारी है. वहीं, मिल रही जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई की टीम आरा के लिए रवाना हो चुकी है.

टेलीग्राम ग्रुप पर पेपर लीक : बताया जाता है कि रविवार को बीपीएससी पीटी परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो चुका था. टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ मिनट पहले वायरल हो चुका था. बता दें कि टेलीग्राम एक मोबाइल एप्लिकेशन है. छात्रों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वायरल प्रश्न पत्र से परीक्षा में आये सवालों को मिलाया गया तो वायरल प्रश्न पत्र मैच कर गया. इसके बाद से कई स्थानों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बिहार के आरा जिले के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर तो सैकड़ों परीक्षार्थियों ने खूब बवाल काटा.

देखें वीडियो

आरा के इस कॉलेज की चर्चा क्यों ? : बताया जाता है कि बीपीएससी पीटी के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले के तार आरा स्थित एक केंद्र से जुड़ रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप हैं कि ''परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की अनुमति दी गई. उन्‍हें समय से पहले ही प्रश्‍नपत्र लीक कर दिए गए और एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई.''

छात्रों का आरोप : हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों का आरोप है परीक्षा केंद्र कुछ छात्रों के लिए मैनेज था, जिन्‍हें समय से पहले ही प्रश्न पत्र दे दिया गया. उन लोगों को दो अलग कमरों में बिठाया गया था. जब परीक्षा का समय शुरू होने के कुछ मिनट बाद तक प्रश्न पत्र नहीं मिला तब परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. परीक्षार्थी उन कमरों में भी घुस गए, जहां पहले से कुछ परीक्षार्थी प्रश्न पत्र हल कर रहे थे. आरोप है कि कुछ परीक्षार्थियों ने पहले से प्रश्‍न पत्र हल कर रहे परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र फाड़ दिए. इसके बाद वे गेट पर जमा होकर हंगामा करने लगे. छात्रों ने एक वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. बताया जाता है कि ये वीडियो आरा जिले के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र का हैं.

ये भी पढ़ें: Inside Story : BPSC Paper Leak में आरा के इस कॉलेज की क्यों हो रही चर्चा?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 10, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details