बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने यूपी में सपा तो पंजाब में आप को दिया समर्थन, करेंगे चुनाव प्रचार - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

कुशवाहा समाज के नेता ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Nagmani supported SP in UP) और पंजाब में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया. वे इन राज्यो का दौरा भी करेंगे. इसके साथ ही नागमणि ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में प्रदेश रसातल में जा रहा है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा चौपट है. बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नाजुक हो गई है.

Nagmani
Nagmani

By

Published : Feb 2, 2022, 7:04 PM IST

पटना: बिहार की राजनीति में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani ) ने विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में समाजवादी पार्टी (UP assembly elections) को और पंजाब में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. इस बात की घोषणा उन्होंने बुधवार को की. मौका था बिहार के लेनिन के नाम से मशहूर जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती (Shaheed Jagdev birth anniversary) का. जगदेव प्रसाद के पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा दलितों, शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई आजीवन लड़ी. वह अब अपने पिता के विचारों को लेकर पूरे प्रदेश में लोगों के बीच जाएंगे. प्रदेश की राजनीति में एक नया राजनीतिक विकल्प प्रदेश के लोगों को देंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज दल के अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुशवाहा समाज पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है. समाजवादी पार्टी को यूपी में समाज के हर तबके का साथ मिल रहा है. नागमणि ने कहा कि वह 7 फरवरी से उन प्रदेशों का दौरा करेंगे जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश और पंजाब में वह बैठक करेंगे. नागमणि ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए उत्तर प्रदेश में उन्होंने अपना पूरा समर्थन समाजवादी पार्टी को दिया है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी बहुमत प्राप्त करने जा रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि

ये भी पढ़ें:RJD के बिग BOSS बनेंगे तेजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिलेगी पार्टी की बागडोर!

आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नागमणि ने कहा कि यह पूंजीपतियों के समर्थन की सरकार है. उन्हीं के हितों को देखते हुए बजट को तैयार किया गया है. बजट में गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए कुछ नहीं है. वहीं, प्रदेश में शिक्षकों को शराबबंदी कानून लागू कराने के काम में लगाने के निर्देश पर तंज कसते हुए नागमणि ने कहा की यह बचकाना फैसला है.

ये भी पढ़ें:नासा की दो तस्वीरें डालकर संजय झा ने कहा- 'आसमान से भी दिखता है बिहार का विकास'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में प्रदेश रसातल में जा रहा है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा चौपट है. बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नाजुक हो गई है. यह सब तमाम ज्वलंत मुद्दे हैं बिहार के लेकिन इस पर मुख्यमंत्री का ध्यान नहीं जा रहा. शराब को ही एक मुख्य मुद्दा बनाए हुए हैं. एक झटके में मुख्यमंत्री ने शराबबंदी का फैसला ले लिया और इसका बोझ बिहार के किसानों पर पड़ गया. शराब से जो टैक्स आता था उसकी भरपाई जमीन के सर्किल रेट को बढ़ाकर की जा रही है. नागमणि ने कहा कि विधायकों का जब तक समर्थन है, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं लेकिन यह तय है कि 2025 के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की जनता को एक बेहतर राजनीतिक विकल्प देगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details