पटना: बिहार की राजनीति में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani ) ने विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में समाजवादी पार्टी (UP assembly elections) को और पंजाब में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. इस बात की घोषणा उन्होंने बुधवार को की. मौका था बिहार के लेनिन के नाम से मशहूर जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती (Shaheed Jagdev birth anniversary) का. जगदेव प्रसाद के पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा दलितों, शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई आजीवन लड़ी. वह अब अपने पिता के विचारों को लेकर पूरे प्रदेश में लोगों के बीच जाएंगे. प्रदेश की राजनीति में एक नया राजनीतिक विकल्प प्रदेश के लोगों को देंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज दल के अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुशवाहा समाज पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है. समाजवादी पार्टी को यूपी में समाज के हर तबके का साथ मिल रहा है. नागमणि ने कहा कि वह 7 फरवरी से उन प्रदेशों का दौरा करेंगे जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश और पंजाब में वह बैठक करेंगे. नागमणि ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए उत्तर प्रदेश में उन्होंने अपना पूरा समर्थन समाजवादी पार्टी को दिया है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी बहुमत प्राप्त करने जा रही है.
ये भी पढ़ें:RJD के बिग BOSS बनेंगे तेजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिलेगी पार्टी की बागडोर!