पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने स्तर से चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर भी कार्यकर्ता टिकट की आस में जुट रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश पहलवान भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पिछले 8 दिनों से दिन-रात डटे हैं.
टिकट के लिए राबड़ी आवास के बाहर खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे RJD के पूर्व जिला अध्यक्ष
पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश पहलवान अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटे हैं. उनका कहना है कि जब तक तेजस्वी यादव से उन्हें उम्मीदवारी का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वे यही टिके रहेंगे.
जगदीशपुर विधानसभा सीट से टिकट की मांग
सुरेश पहलवान खुद को भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा सीट का भावी उम्मीदवार बता रहे हैं. उनका कहना है कि तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि इस बार के चुनाव में युवाओं को टिकट देंगे. मैं खुद युवा हूं और पिछले 25 सालों से आरजेडी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं.
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प
पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश पहलवान अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटे हैं. उनका कहना है कि जब तक तेजस्वी यादव से उन्हें उम्मीदवारी का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वे यही टिके रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में जिता कर बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेंगे.