बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश के पिता को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने पर बिफरे पूर्व IPS, राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर की जांच की मांग - अमिताभ दास ने राज्यपाल फागू चौहान को चिट्ठी लिखी

पूर्व आईपीएस अमिताभ दास (Former IPS Amitabh Das) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता कविराज राम लखन सिंह को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कैबिनेट के इस फैसले के खिलाफ राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है. जानें क्या है पूरा मामला..

पूर्व आईपीएस अमिताभ दास
पूर्व आईपीएस अमिताभ दास

By

Published : Jan 6, 2022, 11:04 AM IST

पटना:बिहार कैबिनेट ने अपने फैसले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा (Freedom Fighter Status to Nitish Kumar father) दिया है. साथ ही 17 जनवरी को उनकी प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजिन करने का फैसला लिया है. अब इस फैसले पर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं. पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने इस फैसले के खिलाफ राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है.

ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर लगी मुहर, कोरोना पॉजिटिव मंत्री और डिप्टी CM वर्चुअली जुड़े

बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार के पिता कविराज राम लखन सिंह (Nitish Kumar father Kaviraj Ram Lakhan Singh) को स्वाधीनता सेनानी का दर्जा देने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने पूरे मामले पर सवाल खड़ा किया है. अमिताभ दास ने राज्यपाल फागू चौहान को चिट्ठी लिखी है और जांच कराने की मांग की है.

अमिताभ दास ने राज्यपाल फागू चौहान को चिट्ठी लिखी

चिट्ठी में पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने लिखा (Amitabh Das writes letter to Phagu Chauhan) है कि ''बिहार कैबिनेट ने मुख्यमंत्री के पिता कविराज राम लखन सिंह स्वाधीनता सेनानी का दर्जा देते हुए 17 जनवरी को राजकीय समारोह करने का फैसला लिया है. मुझे कैबिनेट के इस फैसले से ऐतराज है. मैं इतिहास का छात्र रहा हूं. बरसों से आजादी की लड़ाई में कविराज राम लखन सिंह का योगदान ढूंढ रहा हूं. मगर कोई योगदान नहीं मिला. गूगल पर भी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई. मुझे कैबिनेट के फैसले से स्वाधीनता सेनानी घोटाले की बू आ रही है, ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री के पिता को जबरदस्ती स्वाधीनता सेनानी बनाया जा रहा है.''

ये भी पढ़ें-CM नीतीश पर जगदानंद सिंह की निजी टिप्पणी, 'बैद्य के बच्चे बताएं.. पुड़िया में पिता ने कितना धन दिया था?'

पूर्व आईपीएस ने राज्यपाल फागू चौहान को चिट्ठी लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि कृपया बिहार सरकार से आजादी की लड़ाई में कविराज राम लखन सिंह के योगदान का पूर्ण विवरण मांगा जाए.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता स्वतंत्रता सेनानी, स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह के साथ शहीद नाथुन प्रसाद यादव, शीलभद्र याजी, मोगल सिंह एवं डूमर प्रसाद सिंह के सम्मान में नगर परिषद क्षेत्र बख्तियारपुर में स्थापित प्रतिमा स्थल पर प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किए जाने की कैबिनेट ने बुधवार को स्वीकृति दी थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details