बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिवंगत शीला दीक्षित का आज दिल्ली में किया जाएगा अंतिम संस्कार - former PM Manmohan Singh

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दुनिया को 81 साल की उम्र में अलविदा कह दिया. उनके सम्मान में दिल्ली सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

स्व. शीला दीक्षित

By

Published : Jul 21, 2019, 9:00 AM IST

नई दिल्ली/पटना: लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित का आज दोपहर दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को अपनी अंतिम सांस ली थी. इसके पहले सुबह 11: 30 बजे उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस दफ्तर ले जाया जाएगा. यहां कांग्रेस नेता और अन्य लोग शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वहां से पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जाएगा.

दिल का दौरा पड़ने से निधन
शीला दीक्षित कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं. उन्हें एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनका निधन हो गया. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चीफ सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दुनिया को 81 साल की उम्र में अलविदा कह दिया. वे सबसे लंबे समय तक तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. 1998 से लेकर 2013 तक उन्होंने सीएम के तौर पर कार्यभार संभाला. उनके सम्मान में दिल्ली सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details