बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुसहर... मांझी और लालू, HAM प्रमुख ने क्यों कहा- ये डर अच्छा है

लालू की पार्टी आरजेडी ने कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती सदा को टिकट दिया है. सदा मुसहर समाज से आते हैं. मुसहर समाज को टिकट दिए जाने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कटाक्ष किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Former Bihar CM Jitan Ram Manjhi
Former Bihar CM Jitan Ram Manjhi

By

Published : Oct 6, 2021, 12:12 PM IST

पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) सुप्रीमो जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) पर हमला बोला है. मांझी ने लालू की एक पुरानी बात ट्वीट कर हमला बोला है.

मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि 'लालू यादव जी जब आप बिहार के अघोषित सीएम थे, तब मैंने माउंटेनमैन दशरथ मांझी जी को सम्मान दिलाने के लिए कई बार आपसे अनुरोध किया और आपका जवाब था- “मुसहर कुर्सी पर बईठे ला हो मांझी जी”. खैर आज जीतन के डर से ही सही, पर अब आपने मुसहर को सम्मान देना तो शुरू किया, ये डर अच्छा है…'

ये भी पढ़े- जीतन राम मांझी बोले- RJD में जम्हूरियत और जनतंत्र नहीं, वहां परिवारवाद और अधिनायकवाद है

बता दें कि बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. लालू की पार्टी आरजेडी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. तारापुर से अरूण साह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती सदा को टिकट दिया है. गणेश भारती मुसहर समाज से आते हैं.

गणेश भराती को कुशेश्वरस्थान से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर जीतन राम मांझी लालू पर हमला बोला है या यूं कहे तो कटाक्ष किया है. दशरथ मांझी को आगे कर हम HAM प्रमुख ने कहा है कि जो कल तक मुसहर को कुर्सी पर बैठाना नहीं चाहते थे, वो आज सम्मान के साथ चुनाव लड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 31 साल बाद बढ़ी सवर्णों की पूछ, 'अगड़ी' पंक्ति के सांचे में ढली सियासत

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव ( By-Election ) हो रहा है. तारापुर ( Tarapur ) और कुशेश्वरस्थान ( Kusheshwarsthan ) दोनों ही सीटें जदयू विधायकों के निधन के कारण खाली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details