बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में डेंगू मच्छरों का प्रकोप, नगर निगम ने चलाया विशेष फागिंग अभियान

पटना में डेंगू मच्छरों का आतंक फैला हुआ है. पटना नगर निगम प्रशासन शहर में मच्छरों के डंक पर अंकुश लगाने की तैयारी के लिए मशीनों की खरीदारी की है और कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर फागिंग करने के लिए लगाया गया है. पढ़िए पूरी खबर

राजधानी में डेंगू मच्छरों का प्रकोप
राजधानी में डेंगू मच्छरों का प्रकोप

By

Published : Nov 27, 2021, 9:26 AM IST

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों डेंगू मच्छरों का प्रकोप (Dengue Mosquito Outbreak in Patna) बढ़ता जा रहा है. डेंगू मच्छर के संपर्क में आकर कई लोग इससे से ग्रसित भी हो चुके हैं. इस को ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम प्रशासन (Patna Municipal Corporation) की तरफ से विशेष फागिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-शहाबुद्दीन के खास रहे RJD विधायक का बेटा हार गया मुखिया का चुनाव, 42 साल से था परिवार का कब्जा

पटना के सभी अंचलों में सुबह 6:00 बजे से लेकर के 9:00 बजे तक ऑपो फागिंग मशीन या हैंड फागिंग मशीन से गली मोहल्लों में नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि डेंगू के डंक से बचाने के लिए शहरवासियों को नगर निगम प्रशासन इस बार एंटी लार्वा का छिड़काव करवा रहा है. टेंपो के जरिए संपर्क पथ गलियों में फागिंग कराई जा रही है. साथ ही साथ जिस गली-मोहल्ले के रास्ते सक्रिय है उसमें हैंड फागिंग मशीन से फॉगिंग कराया जा रहा है. नगर निगम के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पहले से जितने फागिंग मशीन था और उसके साथ 75 और मशीन खरीदे गए हैं. कुल मिलाकर के 225 मशीन से सभी वार्डों में फागिंग कराया जा रहा है.

विशेष फागिंग अभियान

ये भी पढ़ें-जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी जीती चुनाव, समर्थकों ने कहा- Tiger Is Back

75 नया मशीन जो खरीदा गया है उसको अगले सप्ताह से काम लेना शुरू कर दिया जाएगा. पटना नगर निगम का लक्ष्य है कि किसी भी अंचल का कोई वार्ड छूटे नहीं इसीके लिए 75 और मशीनों की खरीदारी की गई है. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि जन अभियान भी चलाया जा रहा है और जिस एरिया में अगर छिड़काव नहीं हो पा रहा है वैसे लोग मैसेज देकर कॉल करके शिकायत करेंगे. उस एरिया को कर्मचारी कवर करने का काम करेंगे.

पटना नगर निगम का नंबर 94722 23909 पर कॉल करके या अपने वार्ड मोहल्ले की जानकारी लिखकर भेज सकते हैं. अधिकारी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस गली-मोहल्ले में छिड़काव करवाने का काम करेंगे. नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयार है हर एक गली मोहल्ले को चिन्हित करके रोस्टर के माध्यम से कर्मचारियों से छिड़काव कराया जा रहा है और जिन लोगों को अगर कोई शिकायत है वह तुरंत इस नंबर पर कॉल करें. सूचना दें उनकी शिकायत दूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें-किडनी मरीजों को राहत : मुंगेर सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू, इन्हें मिलेगी मुफ्त सेवा

कुल मिलाकर देखा जाए तो मच्छरों के प्रकोप से निजात के लिए युद्ध स्तर पर नगर निगम जुटी हुई है. पटना को सुरक्षा और डेंगू रोग मुक्त बनाने को लेकर पूरी तरह से नगर निगम प्रशासन प्रयासरत है. बता दें कि नगर निगम की ओर से शहर के गली मोहल्लों में होने वाले फागिंग में डाले जाने वाले केमिकल की भी मात्रा बढ़ा दी गई है. 10 लीटर डीजल में 1 किलो मेलाथियोंन मिलाया जा रहा है. मच्छरों का प्रकोप न बढ़े इसके लिए एंटी लार्वा का छिड़काव का आदेश भी दिया गया है.

वहीं, फागिंग कर रहे कर्मचारी विनय कुमार ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से लेकर के 9:00 बजे तक अपने अंचल में छिड़काव करते हैं. रोस्टर नगर निगम की तरफ से उपलब्ध करा दिया जाता है और उसके हिसाब से हम लोग छिड़काव करते हैं.

'कई लोग शिकायत करते हैं कि उनके गली में फॉगिंग नहीं हो पायी है तो उस इलाके में फिर से जाकर के छिड़काव करने का काम करते हैं. इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है और इसके एवज में हम लोग ईमानदारी से एक-एक गली मोहल्ले को टच करके फागिंग करने का काम करते हैं.': विनय कुमार, कर्मचारी, नगर निगम


ये भी पढ़ें-दिन में ली शपथ... शाम ढलते ही नशे में झूमने लगे हेडमास्टर साहब, पकड़े जाने पर कहा- UP में पी थी दारू

ये भी पढ़ें-सरकारी जमीन को लेकर नीतीश सरकार सख्त, कब्जा करने वालों के जेल भेजने की है तैयारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details