पटना: राजधानी पटना में इन दिनों डेंगू मच्छरों का प्रकोप (Dengue Mosquito Outbreak in Patna) बढ़ता जा रहा है. डेंगू मच्छर के संपर्क में आकर कई लोग इससे से ग्रसित भी हो चुके हैं. इस को ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम प्रशासन (Patna Municipal Corporation) की तरफ से विशेष फागिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-शहाबुद्दीन के खास रहे RJD विधायक का बेटा हार गया मुखिया का चुनाव, 42 साल से था परिवार का कब्जा
पटना के सभी अंचलों में सुबह 6:00 बजे से लेकर के 9:00 बजे तक ऑपो फागिंग मशीन या हैंड फागिंग मशीन से गली मोहल्लों में नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि डेंगू के डंक से बचाने के लिए शहरवासियों को नगर निगम प्रशासन इस बार एंटी लार्वा का छिड़काव करवा रहा है. टेंपो के जरिए संपर्क पथ गलियों में फागिंग कराई जा रही है. साथ ही साथ जिस गली-मोहल्ले के रास्ते सक्रिय है उसमें हैंड फागिंग मशीन से फॉगिंग कराया जा रहा है. नगर निगम के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पहले से जितने फागिंग मशीन था और उसके साथ 75 और मशीन खरीदे गए हैं. कुल मिलाकर के 225 मशीन से सभी वार्डों में फागिंग कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी जीती चुनाव, समर्थकों ने कहा- Tiger Is Back
75 नया मशीन जो खरीदा गया है उसको अगले सप्ताह से काम लेना शुरू कर दिया जाएगा. पटना नगर निगम का लक्ष्य है कि किसी भी अंचल का कोई वार्ड छूटे नहीं इसीके लिए 75 और मशीनों की खरीदारी की गई है. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि जन अभियान भी चलाया जा रहा है और जिस एरिया में अगर छिड़काव नहीं हो पा रहा है वैसे लोग मैसेज देकर कॉल करके शिकायत करेंगे. उस एरिया को कर्मचारी कवर करने का काम करेंगे.
पटना नगर निगम का नंबर 94722 23909 पर कॉल करके या अपने वार्ड मोहल्ले की जानकारी लिखकर भेज सकते हैं. अधिकारी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस गली-मोहल्ले में छिड़काव करवाने का काम करेंगे. नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयार है हर एक गली मोहल्ले को चिन्हित करके रोस्टर के माध्यम से कर्मचारियों से छिड़काव कराया जा रहा है और जिन लोगों को अगर कोई शिकायत है वह तुरंत इस नंबर पर कॉल करें. सूचना दें उनकी शिकायत दूर की जाएगी.