बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना DM ऑफिस के पास खड़ी बस में लगी आग, देखते ही देखते बस बन गई आग का गोला - ईटीवी न्यूज

पटना में डीएम ऑफिस के सामने खड़ी बस में आग लग (Fire Breaks Out in Bus in Patna) गई. आग लगने से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. जिस बस में आग लगी थी, वो नारायण ट्रेवल्स की गाड़ी है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में खड़ी बस में लगी आग
पटना में खड़ी बस में लगी आग

By

Published : Mar 27, 2022, 11:01 PM IST

पटना: राजधानी पटना के डीएम कार्यालय (Patna DM Office) के पास खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दिया. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड के कर्मचारी दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचा और किसी तरह आग पर काबू पाया. डीएम कार्यालय के महज 20 कदमों की दूरी पर खड़ी प्राइवेट बस में ये आग लगी थी.

ये भी पढ़ें-Patna News: मीठापुर बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी आग, देखिए वीडियो

प्राइवेट बस में लगी आग:आग लगने की सूचना परगांधी मैदान थाना की टीम भी मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, जिस गाड़ी में आग लगी वो नारायण ट्रेवल्स की गाड़ी है. जो पटना से अरवल मेहंदिया तक चलती है. हालांकि बस खाली थी और स्टाफ कहीं खाना खाने के लिए गए हुए थे. उसी समय बस में अचानक आग लग गई. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें-Live Video: ...जब पूर्णिया में चलती बस बीच सड़क बन गई 'आग का गोला'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details