पटना:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के इस घोषणा पत्र में पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्पों का जिक्र है. बीजेपी ने इसे बिहार के विकास का विजन डॉक्यूमेंट बताया है.
बिहार के विकास की बात
घोषणा पत्र में बिहार के विकास की बात प्रमुखता से कही गई है. पार्टी ने पांच साल में पांच लाख रोजगार देने का वादा किया है. साथ ही एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का संकल्प भी लिया है. घोषणा पत्र में विकास व जन कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं.
निर्मला सीतारमण ने जारी किया BJP का घोषणा-पत्र 19 लाख रोजगार के अवसर सृजित
इसके अलावा बीजेपी का घोषणा पत्र कहता है कि पार्टी 19 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में काम करेगी. कोरोना वायरस के घातक परिणामों को देखते हुए वैक्सीन आने पर हर बिहारवासी को मुफ्त कोरोना का टीका लगाया जायगा. साथ ही प्रदेश में तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
6 लाख 25 हजार जनता के सुझाव पर आधारित
इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि घोषणा पत्र राज्य की 6 लाख 25 हजार जनता के सुझाव पर आधारित है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने मिस्ड कॉल के जरिए अपने सुझाव दिए हैं.
बीजेपी के कई बड़े नेता उपस्थित
निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल समेत कई बड़े नेता उपस्थित रहे.
दूसरी पार्टियों ने पहले ही जारी किया घोषणा-पत्र
आपको बता दें कि दूसरी राजनीतिक पार्टियां अपना घोषणा-पत्र पहले ही जारी कर चुकी हैं. जेडीयू ने सात निश्चय पार्ट-2 के जरिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. एनडीए से अलग हुई लोजपा ने अपने 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉम्क्यूमेंट के तहत अपना घोषणा पत्र जारी किया.
महागठबंधन भी जारी कर चुका है साझा घोषणा पत्र
कांग्रेस ने भी बुधवार को ही अपना घोषणा पत्र जारी किया था. इससे पहले महागठबंधन ने भी अपना संयुक्त घोषणा पत्र सार्वजनिक कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी 'द प्लूरल्स' भी 8 बिंदुओं पर आधारित अपना घोषणा-पत्र जारी कर चुकी है.