बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जो भी मजहब के नाम पर बांटने की कोशिश करें, उससे दूर रहें : शेखर सुमन - tries divide religion

वृंदावन पहुंचे फिल्म अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने कहा कि सभी धर्म यह सिखाते हैं कि ईश्वर एक है तो फिर लड़ाई किस बात की. कहा कि जो लोग हर चीज में 'वाद' लगा रहे हैं, उन लोगों से दूर रहकर हमें पुराने हिंदुस्तान की परंपरा को आगे लेकर चलना चाहिए.

shekhar
shekhar

By

Published : Dec 15, 2021, 10:58 PM IST

मथुरा/पटना : फिल्म अभिनेता शेखर सुमन धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने ज्ञान गुदड़ी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan temple) में अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर सुख शांति की कामना की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि जो लोग समाज को मजहब के नाम पर बांटने प्रयास कर रहे हैं, उनसे दूर रहने में ही भलाई है.

उन्होंने कहा कि जब सभी धर्म यह सिखाते हैं कि ईश्वर एक है तो फिर लड़ाई किस बात की. कहा कि जो लोग हर चीज में 'वाद' लगा रहे हैं, उन लोगों से दूर रहकर हमें पुराने हिंदुस्तान की परंपरा को आगे लेकर चलना चाहिए. अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि इंसानियत से बड़ा मजहब कोई और नहीं है.

शेखर सुमन का बयान.

इसे भी पढ़ेः'तोहरे आवन से अंगना में आईल बहार भौजी', जब छोटू छलिया ने गाया गाना तो खूब खुश हुई रेचल

उन्होंने कहा कि अगर आपने एक दूसरे का भाईचारा समझ लिया, एक दूसरे की मोहब्बत समझ ली तो कहीं कोई तकलीफ नहीं आएगी. कहा कि यह जो भगवाकरण है या जातिवाद है या जो भी वाद है, उस वाद को हटा दें और सिर्फ इंसानी वाद को लेकर चले.

शेखर सुमन ने कहा कि जब आप जाति, धर्म या मजहब को टुकड़ों में बांटना शुरू कर देंगे, जब आप ब्रैकेट में हर चीज को डाल देंगे तो वह एक टकराव पैदा करने लगेगा. पहले जो हिंदुस्तान था, वह बहुत खूबसूरत था. उसी संस्कार और उसी भाव को लेकर हमें आगे चलना है. जो भी टकराव पैदा करने की बात कर रहा है, उसका साथ नहीं देना है.

कहा कि जो भी कह रहे हैं तेरा अल्लाह और मेरा ईश्वर, वह सब गलत हैं. जब सभी मजहब यही सिखाते हैं कि ईश्वर एक है, भगवान एक है, गॉड एक है तो फिर लड़ाई किस बात की है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details