पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पिछले 72 घंटे से चल रहे नगर परिषद (Protest At Masaurhi Nagar Parishad Office in Patna) मसौढ़ी में आमरण अनशन शाम समाप्त हो गया. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने सभी अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को खत्म करवाया. पिछले 15 फरवरी से मसौढ़ी के विभिन्न योजनाओं को टेंडर दिलवाने को लेकर अनशनकारी आमरण अनशन पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें-एक फ्रेम में तेज-तेजस्वी, आखिर लालू ने ऐसा क्यों कहा- दोनों भाई मिलकर नहीं तो...
मिली जानकारी के अनुसार,पिछले 12 फरवरी से मसौढ़ी के विभिन्न योजनाओं को टेंडर दिलवाने को लेकर धरना पर अनशनकारी बैठे थे. उसके बाद मांग पूरी नहीं होने पर 15 फरवरी से आमरण अनशन का ऐलान करते हुए 5 लोग अनशन पर बैठ गए थे. आज देर शाम अनशनकारियों की हालात बिगड़ गई. एक अनशनकारी की स्थिति मरणासन्न हो गई. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए अविलंब जिला प्रशासन के आदेश पर एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने सभी पांचों मांगों को पूरा कर लेने का आश्वासन लिखित रूप में दिया. जल्द ही सभी योजनाओं को टेक्निकल स्वीकृति देकर टेंडर करवाने का भी आश्वासन दिया है.