पटना:राजधानी पटना में फूल की खेती करने वाले किसान परेशान (Farmer Cultivating Flowers Upset in Patna) हैं.मसौढ़ी मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर भगवानगंज का चैनपुर गांव जिसे माओवादियों का मांद भी कहा जाता है. यहां पर सैकड़ों एकड़ में फूलों की खेती होती है. लेकिन इन दिनों फूलों की खेती करने वाले किसान परेशान हैं. दरअसल, फूलों की बिक्री नहीं होने के कारण सभी किसान खेतों से फूलों को तोड़कर फेंक रहे हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान सरकार से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में किसानों ने बीज ग्राम योजना के प्रशिक्षण कार्यशाला में लिया हिस्सा
फूलों की खेती करने वाले किसान हैं परेशान:कभी बारूदी गंध और गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राता था भगवानगंज का पूरा इलाका, लेकिन बदलते समय में रंग-बिरंगे फूलों की खेती से यहां की फिजा महक उठी थी. इन दिनों यहां वही फिजा फिकी पड़ गई है. दरअसल पिछले कुछ महीनों से फूलों की बिक्री बंद हो जाने से और महंगाई के कारण फूल की खेती करने वाले सभी किसान परेशान और हताश हो चुके हैं. किसान बताते हैं कि यहां से जहानाबाद, गया, अरवल, पटना, मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, सुपौल और यूपी में फूल जाते हैं. लेकिन अब फूलों की बिक्री नहीं हो रही है.