पटना:बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान 29 जुलाई को शपथ लेंगे. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही उन्हें राजभवन में शपथ दिलाएंगे. शुक्रवार को फागू चौहान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
राज्यपालों का हुआ था तबादला
बता दें कि पिछले सप्ताह राज्यपालों के तबादले का नोटिस जारी किया गया था. इसमें फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया था और राज्यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई.
मध्य प्रदेश जाएंगे लालजी टंडन
मिला जानकारी के अनुसार, राज्यपाल लालजी टंडन रविवार को मध्य प्रदेश जाएंगे. 20 जुलाई को उन्हें यहां का राज्यपाल बनाया गया था. इससे पहले 21 अगस्त 2018 को लालजी टंडन को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
कौन हैं फागू चौहान
बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत 1985 में दमकिपा पार्टी से विधायक बनकर की थी. फागू चौहान लोकप्रिय विधायकों में गिने जाते हैं. यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र से वो छह बार विधायक रह चुके हैं. शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.