बिहार

bihar

ETV Bharat / city

देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सैनिकों को किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल फागू चौहान से सम्मानित होने वाले सैनिक बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. गणतंत्र दिवस पर हर साल इस तरह सम्मानित कर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया जाता है.

fagu chauhan felicitated soldiers
fagu chauhan felicitated soldiers

By

Published : Jan 26, 2020, 4:58 PM IST

पटना:गणतंत्र दिवस पर पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार के सैनिकों को सम्मानित किया. देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए ये सम्मान दिया गया. शहीद कर्नल किशोर कुमार मुन्ना का मेडल लेने उनकी मां पहुंची. उस दौरान पूरे गांधी मैदान का माहौल भावुक हो गया, जब कर्नल की मां राज्यपाल के पैर छूने के लिए झुकी और राजपाल ने उन्हें सम्मान के साथ उठाया.

देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिला मेडल
गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के वीर सैनिकों को देश सेवा में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए मेडल और पुरस्कार राशि दी गई. ब्रिगेडियर राजीव कुमार, कर्नल संजीव कुमार सिंह, मेजर विक्रम शर्मा, शहीद कर्नल किशोर कुमार मुन्ना, नायक सूबेदार राजीव प्रसाद, मेजर प्रवीण कुमार को मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ 75 हजार की राशि भी राज्यपाल ने दी. वहीं, कर्नल रंजीत कुमार, कर्नल संजय पासवान, सिपाही लाल बाबू यादव, लेफ्टिनेंट जनरल अनंत कुमार सिंह को सेना मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र और एक लाख की राशि दी गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राज्यपाल फागू चौहान ने किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल फागू चौहान से सम्मानित होने वाले सैनिक बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. गणतंत्र दिवस पर हर साल इस तरह सम्मानित कर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details