पटना: बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू ( JDU ) में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. ऐसे तो विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election ) के बाद से जिस प्रकार बड़े फैसले हुए और पहले आरसीपी सिंह ( RCP Singh ) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, उससे भी पार्टी का एक खेमा खुश नहीं था और फिर जब उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) को शामिल कराकर संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया तो उससे आरसीपी खेमा खुश नहीं है. अब ललन सिंह ( Lalan Singh ) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के बाद पार्टी अलग-अलग खेमे में दिखने लगी है. हालांकि पार्टी के नेता किसी तरह की गुटबाजी से इनकार कर रहे हैं और नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को पार्टी का एकमात्र नेता बता रहे हैं, जिनके नीति और सिद्धांत पर ही पार्टी काम करती है.
जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप के इस्तीफे से एक बात साफ हो गई है कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. अमरदीप ने फोन से बातचीत में ही कहा है की पार्टी में उनके लिए रहना सहज नहीं है और सम्मान से कभी समझौता नहीं कर सकते हैं. अमरदीप आरसीपी खेमे के माने जाते हैं अभी हाल में राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी, आरसीपी सिंह जो अपना संबोधन किया था उसे अमरदीप ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था और पार्टी का एक खेमा इसको लेकर नाराज था.
ये भी पढ़ें- बिहार BJP अध्यक्ष 'स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम' से पीड़ित, पटना एम्स में चल रहा इलाज
दरअसल, पार्टी में पहले से ही खेमेबाजी देखने को मिल रही है. उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी में आने के बाद से आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा दो खेमे में नजर आ रहे हैं और अब ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी पार्टी में गुटबाजी बढ़ने लगी है. आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी पार्टी का एक खेमा खुश नहीं है.