पटना:बिहार में पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana in Bihar) लक्ष्य को पूरा करना एक बड़ी चुनौती बन गया है. 2016-17 से 2020-21 तक कुल 26,73,397 आवास का निर्माण होना था. लेकिन, जो ताजा जानकारी है उसमें चार लाख से ज्यादा आवास अभी भी बैकलॉग हैं. केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए 11 लाख 49 हजार आवास निर्माण का लक्ष्य बिहार को दिया है. जिस पर मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) का कहना है कि पुराना बैकलॉग पर 80% काम हो चुका है, 20% ही बचा हुआ है. वहीं, नए लक्ष्य को हम मिशन मोड में हर हाल में पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना: बिहार को मिला सबसे अधिक आवंटन, बनेगा 11.5 लाख घर
मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar on PM Awas Yojana) ने खास बातचीत में कहा कि पंचायत चुनाव समाप्त होने के साथ ही आचार संहिता भी खत्म हो जाएगी. जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए साढ़े 11 लाख आवास के लक्ष्य पर काम अब शुरू हो जाएगा. पहले जो विलंब हुआ सो हुआ, लेकिन अब विलंब नहीं हो इसके लिए हम लोग नई रणनीति के तहत नए लक्ष्य पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे सभी गरीबों को आवास मुहैया हो सके.
''80% प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण किया जा चुका है, केवल 20% के आसपास ही आवास बचे हैं. 2016-17 से 2020-21 तक कुल 26,73,397 आवास का निर्माण होना था, अगर इस हिसाब से देखें तो 20% आवास बड़ी संख्या है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और बाढ़ के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण पर असर पड़ा है, इसके साथ कोरोना का भी असर रहा है. लेकिन, अब जो बचे हुए आवास हैं, उनका भी निर्माण किया जाएगा और नए लक्ष्य को भी समय पर पूरा किया जाएगा.''-श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग
ये भी पढ़ें-पहले जातीय जनगणना और अब स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में मतभेद, कहीं गठबंधन में 'गांठ' के संकेत तो नहीं!
ग्रामीण विकास मंत्री का कहना है कि जो बचे हुए आवास हैं, उसे पूरा करने के लिए पंचायत और प्रखंड स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है और जो लोग राशि ले लिए हैं और आवास नहीं बना रहे हैं, उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. राशि वसूलने से पहले उजला और लाल नोटिस जारी किया जा रहा है इसकी संख्या कम ही है.
उन्होंने बताया कि 11,50,000 का जो नया लक्ष्य मिला है उसके लिए तैयारी शुरू है. लाभुकों के चयन से लेकर जियो टैगिंग का काम जल्द होगा और पहली किस्त की राशि भी उन्हें आवास निर्माण के लिए दी जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र से पर्याप्त राशि मिली है, पैसे की कोई किल्लत नहीं है. मनरेगा में जरूर परेशानी हो रही है और जल्द ही हम केंद्रीय मंत्री से मनरेगा की राशि बिहार को मिले इसके लिए दिल्ली जाकर मुलाकात करेंगे.