पटना: राजधानी के दियारा इलाके में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. महाराष्ट्र नंबर की एक कंटेनर के जरिए लाई गई शराब की सप्लाई यहां की जानी थी. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
राजधानी के दियारा में पुलिस को मिली कामयाबी, 70 पेटी अंग्रेजी शराब की गई बरामद - arrest
राजधानी के दियारा इलाके में पुलिस ने 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग ने 20 पुलिसकर्मियों की एक टीम बिना बनाकर छापेमारी की. इस मामले पर सहायक उत्पाद आयुक्त प्रहलाद प्रसाद ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह पूरी कार्रवाई की गई. एक कंटेनर के अंदर वॉल पुट्टी के बीच में छुपा कर लाई जा ही जा रही शराब को टीम ने धर दबोचा.
सप्लाई प्वाइंट को नष्ट करेगी टीम
सहायक उत्पाद आयुक्त ने आगे कहा कि जल्द ही दियारा इलाके में छापेमारी कर इस कंटेनर से सप्लाई की गई शराब को बरामद कर लिया जाएगा. साथ ही उन इलाकों में शराब माफियाओं द्वारा बनायी गयी शराब सप्लाई प्वाइंट को भी जल्द ही एक्साइज विभाग की टीम नष्ट करेगी.