रांची/पटना: नीट 2021 (Neet 2021) की परीक्षा में रांची की विजयालक्ष्मी झारखंड स्टेट टॉपर (Jharkhand State Topper) बनी हैं. सोमवार को रिजल्ट जारी होने के बाद विजयालक्ष्मी के घर इस बार दीपावली (Diwali) बहुत खास हो गयी है. आखिर क्यों ना हो मां प्रभा कुमारी अपनी बेटी की इस सफलता से फूली नहीं समा रही हैं. स्टेट टॉपर बनने के बाद विजयालक्ष्मी के घर शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें-Panchayat Election: छठे चरण का मतदान शुरू, 37 जिलों के 57 प्रखंड में डाले जा रहे वोट
रांची की डिबडीह अलकापुरी में अपने माता पिता के साथ रह रहीं विजयालक्ष्मी ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत की. विजयालक्ष्मी ने कहा कि-'उनका परिवार शुरू से ही उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे. खासकर तौर पर मेरे दादा मुझे डॉक्टर बनते देखना चाहते थे. आज वो रहते तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती.' मूलरूप से छपरा बिहार की रहने वाली विजयालक्ष्मी ने कहा कि नीट की परीक्षा के लिए उन्होंने रोजाना 7 से 8 घंटे की सेल्फ स्टडी की है. इस सफलता के लिए अपने माता-पिता को श्रेय देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन ने ही उन्हें सफलता दिलायी.
झारखंड टॉपर विजयलक्ष्मी ने कहा कि नीट की तैयारी के लिए परिवार ने उन्हें हमेशा ही सपोर्ट किया है. परिवार हमेशा से ही उन्हें डॉक्टर बनाना चाहता था. इस कारण धीरे-धीरे उनको भी मेडिकल प्रोफेशन अच्छा लगने लगा. विजयालक्ष्मी के पिता विजय कुमार गिरि रेलवे में कार्यरत हैं. उनके परिवार में मां प्रभा कुमारी के अलावा एक छोटे भाई भी हैं. विजयालक्ष्मी जेवीएम श्यामली स्कूल की छात्रा है.