पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में बालू के अवैध उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार में संदिग्ध पाए जाने के बाद बिहार सरकार के 2 भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) की छापेमारी चल रही है. राकेश कुमार सर्किल ऑफिसर पालीगंज (EOU raid on then Gaya CO) और पंकज कुमार थाना प्रभारी संदेश (Sandesh station in charge of Bhojpur) जो भोजपुर जिला में पड़ता है. इन के आवास पर छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: कल्याण विभाग में पदस्थापित क्लर्क के आवास पर EOU का छापा, करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ 12 अप्रैल को मामला दर्ज कर न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर पटना के तत्कालीन अंचलाधिकारी पालीगंज के राकेश कुमार के शास्त्री नगर रोड नंबर 1 रामपुर गोरिया स्थान गया जिला में चल रही है. वहीं, राजधानी पटना के रूपसपुर अंतर्गत श्री गणेश दत्त पथ स्थित उनके मकान में छापेमारी चल रही है.