बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना विश्वविद्यालय में बिना प्रवेश परीक्षा के नहीं होगा दाखिला.. शुरू करने जा रहा पुरानी व्यवस्था - पटना विश्वविद्यालय में नामांकन

पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा देना होगा. पटना विश्वविद्यालय ने पिछले दो वर्षों से इस नियम को होल्ड पर रखा था. लेकिन कोरोना संक्रमण थमने के बाद फिर से प्रवेश परीक्षा शुरू करने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

entrance exam
पटना विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 3, 2022, 12:46 PM IST

पटना : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे राज्य में पिछले दो वर्षों से लगातार पटना विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा बंद कर दिये गये थे. आगामी 2022-23 सत्र से नामांकन के लिए फिर से परीक्षाएं शुरू होंगी. पिछले 2 वर्षों में मार्क्स के आधार पर बच्चों का नामांकन किया गया. पटना विश्वविद्यालय में नामांकन बिना एंट्रेंस एग्जाम के संभव नहीं होगा. एंट्रेंस एग्जाम को लेकर पटना विश्वविद्यालय ने एडमिशन शेड्यूल (New Schedule In Patna University Admission) जारी कर दी गई है. नामांकन फॉर्म भरने की तारीख भी तय की गई है.

ये भी पढ़ें-पटना विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन शुरू, डीन बोले- बरती गई पारदर्शी प्रक्रिया

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी का नामांकन: पटना विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स के लिए इच्छुक विद्यार्थी 2 मई 2022 से 4 जून 2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. जिसकी लिखित परीक्षा 18 जून 2022 को आयोजित की जाएगी. एलएलबी कोर्स के लिए नामांकन भी लिखित परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा. परीक्षा की तिथि 18 जून 2022 को तय की गई है. वही पीजी के रेगुलर कोर्स के लिए 1 जुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावे PMIR, LLM और M.ED कोर्स के लिए पीयू द्वारा एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. जिसकी परीक्षा की तारीख 25 और 26 जुलाई 2022 को आयोजित की गई है. वही पीजी के अन्य रेगुलर कोर्स में नामांकन ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर होगा और उन विषयों में कोई भी नामांकन के समय परीक्षा नहीं ली जाएगी.

ये भी पढ़ें-पटना विश्वविद्यालय की 8 अगस्त के बाद होगी परीक्षा, सबसे पहले ग्रेजुएशन थर्ड ईयर का होगा एग्जाम

पटना विश्वविद्यालय ने तय की अंतिम तिथि- नए सत्र में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त 2022 को निर्धारित कर दी है. पटना विश्वविद्यालय के द्वारा 1 सितंबर 2022 को यूजी और पीजी का इंडक्शन मीट आयोजित कराना सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा 2 सितंबर 2022 से पठन-पाठन की प्रक्रिया शुरू किये जाएंगे. बीते शनिवार 2 अप्रैल को पीयू के कुलपति प्रो.गिरीश कुमार चौधरी के नेतृत्व में एकेडमिक कैलेंडर की चर्चा हुई. एकेडमिक कैलेंडर कमेटी की बैठक में 2022-23 सत्र के एकेडमिक कैलेंडर पर विस्तार चर्चा के बाद ग्रेजुएशन और पीजी रेगुलर कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details