पटना : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे राज्य में पिछले दो वर्षों से लगातार पटना विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा बंद कर दिये गये थे. आगामी 2022-23 सत्र से नामांकन के लिए फिर से परीक्षाएं शुरू होंगी. पिछले 2 वर्षों में मार्क्स के आधार पर बच्चों का नामांकन किया गया. पटना विश्वविद्यालय में नामांकन बिना एंट्रेंस एग्जाम के संभव नहीं होगा. एंट्रेंस एग्जाम को लेकर पटना विश्वविद्यालय ने एडमिशन शेड्यूल (New Schedule In Patna University Admission) जारी कर दी गई है. नामांकन फॉर्म भरने की तारीख भी तय की गई है.
ये भी पढ़ें-पटना विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन शुरू, डीन बोले- बरती गई पारदर्शी प्रक्रिया
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी का नामांकन: पटना विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स के लिए इच्छुक विद्यार्थी 2 मई 2022 से 4 जून 2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. जिसकी लिखित परीक्षा 18 जून 2022 को आयोजित की जाएगी. एलएलबी कोर्स के लिए नामांकन भी लिखित परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा. परीक्षा की तिथि 18 जून 2022 को तय की गई है. वही पीजी के रेगुलर कोर्स के लिए 1 जुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावे PMIR, LLM और M.ED कोर्स के लिए पीयू द्वारा एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. जिसकी परीक्षा की तारीख 25 और 26 जुलाई 2022 को आयोजित की गई है. वही पीजी के अन्य रेगुलर कोर्स में नामांकन ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर होगा और उन विषयों में कोई भी नामांकन के समय परीक्षा नहीं ली जाएगी.