बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का दावा, बिहार में नहीं है बिजली की कोई समस्या

हाल के दिनों में कोयला संकट के कारण पूरे देश में बिजली संकट रहा था. बिहार में बिजली संकट का असर पड़ा था. हाल के दिनों में आपूर्ति में सुधार हुआ है. वहीं बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का दावा है कि बिजली में बिजली संकट नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव

By

Published : May 12, 2022, 5:56 PM IST

पटनाःबीते दिनों देश भर में कोयला संकट के कारण बिजली संकट गहरा गया था. इसक असर बिहार में भी पड़ा था. बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का दावा है कि दूसरे राज्यों में बिजली संकट है, लेकिन बिहार में किसी तरह का कोई बिजली संकट नहीं (Energy Minister Bijendra Yadav Statement On Power Crisis in Bihar) है. आंधी पानी में जरूर कहीं-कहीं समस्याएं हुई है. यह तो स्वाभाविक प्रक्रिया है. इसे भी समय पर ठीक कर लिया जाता है. बिहार सरकार राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए संरचना को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

पढ़ें-बिजली बिल के नाम पर ठगी! सायबर फ्रॉड ने उपभोक्ताओं के डाटा में लगाई सेंध, लोगों को ऐसे बना रहे निशाना..

आधुनिकीकरण के बाद आपूर्ति में होगा सुधारःबता दें कि बिहार सरकार 13000 करोड़ से अधिक की राशि 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए खर्च कर रही है. ऊर्जा मंत्री ने हाल ही में कहा था कि अभी बिहार में अभी 24 घंटे बिजली हर जगह उपलब्ध नहीं है लेकिन आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराया जाएगा. बिजली व्यवस्था को आधुनिक बनाया जाने के दिशा में काम चल रहा है. आधुनिकीकरण के बाद आपूर्ति में सुधार होगा, बेहतर निगरानी, ट्रांसमिशन लॉस में कमी, बिजली चोरी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

" बिहार में बिजली की कोई संकट नहीं है. दूसरे राज्यों में जरूर संकट है, लेकिन बिहार में किसी तरह का कोई संकट नहीं है. आंधी पानी में जरूर कहीं-कहीं समस्याएं होती, यह तो स्वाभाविक प्रक्रिया है.''-विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्रीबिहार सरकार



कोयला संकट से बढ़ी थी परेशानीःबिहार में भी पिछले दिनों 1000 से 2000 मेगावाट बिजली की कमी बताई जा रही थी लेकिन अब मंत्री का साफ कहना है कि कहीं कोई समस्या नहीं है. बिजली की कमी के पीछे कोयला संकट बताया जा रहा था. देश में कोयले का संकट कई दिनों तक रहा. बताया गया कि कई जगहों पर बिजली थर्मल पावर अपेक्षा के अनुरूप उत्पादन नहीं कर पा रहे थे. बता दें कि पिछले साल भी देश के कई राज्यों को बिजली संकट से जूझना पड़ा था. उसमें बिहार भी शामिल था. फिर गर्मी शुरू होते ही लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है.

पढ़ें-सावधान! गर्मियों में बदला साइबर ठग का तरीका, आपके पास भी तो ऐसा फोन नहीं आया

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details