पटना:राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ejaz Ahmed) ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील मोदी (Former Deputy CM Sushil Modi) ने अपने बयान में स्वीकार कर लिया है कि बिहार में सरकार पूरी तरह से विफल है. और इस विफलता के लिए एक मंत्री नहीं बल्कि डबल इंजन की सरकार ही जिम्मेदार है. उनहोंने ये भी कहा कि इन्होने यह भी स्वीकार कर लिया कि डबल इंजन सरकार की विफलता के कारण ही बिहार में कानून व्यवस्था, शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से रसातल में चला गई है.
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम की राजद ने की आलोचना, कहा- सैनिकों के भविष्य का नहीं रखा ख्याल
राजद ने सरकार पर साधा निशाना :एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में माहौल खराब हो रहा है और एनडीए के नेतागण एक-दूसरे पर दोषारोपण करके सारे मामले को उजागर कर रहे हैं, जिससे जनता के बीच में सरकार की किरकिरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ईमानदारी से स्वीकार कर लिया कि बिहार में जो माहौल खराब हो रहा है, उसके लिए राजद या विपक्ष जिम्मेदार नहीं है, बल्कि एनडीए के घटक दल ही जिम्मेदार हैं.