पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. जहानाबाद के तत्कालीन डीटीओ अजय कुमार ठाकुर और मुजफ्फरपुर के डीटीओ रहे रजनीश लाल (ED action against DTO Ajay Kumar Thakur and Rajneesh Lal) आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई की जद में आए हैं. दोनों अधिकारियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर किया गया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पहले ही दोनों अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी (Raids in disproportionate assets case) की थी.
मुजफ्फरपुर के डीटीओ रहे राजनीश लाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 24 जून को छापेमारी की थी. पटना स्थित मकान की तलाशी में दौरान 51 लाख नकद और 60 लाख के जेवरात मिले थे. इसके अलावा बैंक लॉकर से भी 20 लाख के आभूषण मिले थे. इस मामले में निगरानी ब्यूरो की जांच अभी जारी है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति के मामले में रोहतास के तत्कालीन SDPO संजय कुमार के ठिकानों पर EOU का छापा