पटना: डीएम कुमार रवि ने उपभोक्ताओं को उचित मूल्य और तय समय पर राशन देने के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने गर्दनीबाग स्थित जन वितरण प्रणाली की तीन दुकानों 55, 56 और 57 पर भंडार पंजी, वितरण पंजी एवं पोस मशीन से जारी पर्ची की जांच की. साथ ही उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वितरण से संबंधित फीडबैक लिया.
पटना: DM ने PDS दुकानों और आपदा राहत केंद्र का किया औचक निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक - inspection of PDS shops and disaster relief center
डीएम कुमार रवि ने पीडीएस दुकानों और पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग स्थित आपदा राहत केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को तय समय पर राशन देने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने राहत केंद्रों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण
डीएम ने हर पीडीएस दुकान के भंडार में उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा, राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के अनुसार उपभोक्ता को वितरित खाद्यान्न की मात्रा और सत्यापन के लिए पोस मशीन से निर्गत पर्ची की जांच की. उपभोक्ताओं ने अपने फीडबैक में बताया कि पीडीएस की दुकान पर उचित मूल्य पर खाद्यान्न मिलते हैं. डीएम कुमार रवि ने मौके पर मौजूद विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को जिला अंतर्गत सभी पीडीएस दुकानों पर वितरण कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही सरकार निर्धारित मानदंडों के मुताबिक उपभोक्ताओं को हर महीने उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध हो इसकी देख-रेख का भी जिम्मा दिया.
आपदा राहत केंद्र का भी निरीक्षण
इसके बाद डीएम कुमार रवि ने पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग स्थित आपदा राहत केंद्र का भी निरीक्षण किया और जरुरी निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने राहत सामग्री की उपलब्धता, सामग्री का रखरखाव, भोजन की तैयारी, भोजन की गुणवत्ता, केंद्र की साफ-सफाई की जांच की. उन्होंने वहां रह रहे लोगों का हालचाल जाना. जिलाधिकारी ने रसोई में जाकर तैयार किए जा रहे भोजन की जांच की और राहत केंद्र पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.