पटना:राजधानी पटना जिले के तमाम अनुमंडल में धान की खरीदारी की शुरुआत हो चुकी है. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसकी शुरुआत 15 नवंबर से कर दी है. आगामी 15 फरवरी तक धान की खरीदारी (Paddy purchase till 15 February) होगी, लेकिन किसानों और पैक्स अध्यक्षों के साथ एक सबसे बड़ी समस्या धान खरीदारी में धान में नमी होने की समस्या (Problem of Moisture in Paddy) बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश
वहीं, पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि अभी भी खेतों में धान की फसल लगी है, 60% कटाई हो चुकी है. किसान धीरे-धीरे अपने धान को बेच रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी बाधा (Difficulty in procurement of paddy) धान की नमी को लेकर देखी जा रही है, पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने से बच रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों की माने तो 17% नमी पर धान की खरीदारी करनी है, लेकिन अभी जो धान आ रहा है, उसमें 20% से अधिक नमी है. ऐसे में अभी से धान को खरीदकर गोदाम में रखने के बाद बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, अभी भी मिल का टैगिंग नहीं हुआ है.