बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सुल्तानगंज से जल लेकर दुम्मा पहुंचे भक्त निराश, सील बॉर्डर पर ही किया जलाभिषेक

देवघर में इस बार श्रावणी मेला नहीं लगाया गया है. वहीं, देवनगरी के सभी 12 एंट्री प्वाइंट को भी सील कर दिया गया है. इससे बेखबर कई भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

dumma border
dumma border

By

Published : Jul 6, 2020, 2:23 PM IST

देवघर/पटना: सावन के पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. राजकीय श्रावणी मेला 2020 इस बार नहीं लगाया गया है. केसरियामय दिखने वाला कांवरिया पथ बिल्कुल वीरान है. सोमवारी के दिन लगभग 3 से 4 लाख तक कांवरिया बाबा धाम पहुंचते थे, लेकिन इस बार सभी कांवरियों पर कोरोना ब्रेक लग गया है. देवघर के दुम्मा बॉर्डर सहित सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अनभिज्ञता के कारण पहुंचे दुम्मा बॉर्डर

बता दें कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. बोलबम के नारों से गूंजने वाला दुम्मा बॉर्डर पूरी तरह से सील है. हालांकि भगवान भोले के कुछ भक्त जानकारी के अभाव में दुम्मा बॉर्डर पहुंचे रहे हैं. बॉर्डर सील देखकर शिवभक्त बिहार बॉर्डर के खंभे पर ही जलार्पण कर अपनी पूजा संपन्न कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सावन की पहली सोमवारी: शिवालयों के बंद होने पर दरवाजे पर श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक

वहीं, दुम्मा बॉर्डर पहुंचे श्रद्धालु बताते हैं कि इन्हें श्रावणी मेला नहीं लगने की जानकारी नहीं थी. इसलिए सुल्तानगंज से जल लेकर चले आए. अब इन्हें वापस जाने में परेशानी हो रही है. क्योंकि कोई भी यातायात सुविधा भी नहीं मिल पा रही है. श्रावणी मेला नहीं लगने के कारण देवनगरी के सभी 12 एंट्री प्वाइंट सील है. किसी भी परिस्थिति में शहर में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details