पटना :उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक आयोजित हुई. बैठक में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर उपस्थित रहे. बैठक में फैसला किया गया कि 6 मीटर से अधिक चौड़ाई की 403 शहरी सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगा.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार का निर्देश- तय समय में पूरा करें गंगा नदी पर 9 पुलों का निर्माण
पथ निर्माण विभाग बनाएगा 1000 किलोमीटर सड़क
पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की प्रमुख सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण की कार्रवाई पथ निर्माण विभाग के द्वारा कराया जाना है. उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से 403 सड़कों की सूची पथ निर्माण विभाग को उपलब्ध कराई गई है. जिसके अंतर्गत लगभग 1000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जाना है. पथ निर्माण विभाग के मापदंड के अनुसार सड़कों के निर्माण के लिए आवश्यक सर्वेक्षण किए जाने के बाद सड़कों का हस्तांतरण अधिसूचित करने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें- पथ निर्माण विभाग की कई बड़ी परियोजनाओं पर कोरोना ने लगाया ग्रहण, लॉकडाउन ने बढ़ाई परेशानी
उप मुख्यमंत्री ने आवश्यक विचार-विमर्श के उपरांत कहा कि सभी 403 सड़कों की वर्तमान भौतिक स्थिति का निरीक्षण आवश्यक है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 10 जून तक पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के अभियंता संयुक्त रूप से इन सभी 403 सड़कों का भौतिक निरीक्षण करते हुए सत्यापन प्रतिवेदन विभाग को समर्पित करेंगे. उसकी प्राथमिकता सूची भी उपलब्ध कराएंगे, ताकि क्रमवार ढंग से इन सड़कों पर आवश्यक निर्णय लिया जा सके.