बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शुरू हुआ बिहार विधान परिषद के लिए नामांकन, भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती - एमएलसी के नॉमिनेशन

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद के चुनाव होने हैं. सोमवार से इसके लिए नामांकन शुरू हो गया है. इसके मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

पटना
पटना

By

Published : Sep 28, 2020, 4:12 PM IST

पटना:इस साल विधानसभा से पहले राज्य में विधान परिषद के चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इसी कड़ी में सोमवार से बिहार विधान परिषद के लिए नॉमिनेशन की तिथि जारी कर दी गई है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया आगामी 5 अक्टूबर तक चलेगी.

विधान परिषद चुनाव की अवधि पहले ही खत्म हो गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण काल के कारण चुनाव की तारीखों को बढ़ाया गया था. उसी कड़ी में आज यानी 28 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो कि 5 अक्टूबर तक चलेगी और भारी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने बताया कि पूरी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. हम उसी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां अपने ड्यूटी में लगे हुए हैं. मजिस्ट्रेट एमएस खान ने बताया कि एमएलसी के नॉमिनेशन के लिए हमारी तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ताकि नॉमिनेशन में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो सके. साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि 11 बजे से लेकर 3 बजे तक बांकीपुर गर्ल स्कूल वाली रोड को बंद रखा जाएगा. जिससे कि सुचारु रूप से नॉमिनेशन की प्रक्रिया की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details