पटना:इन दिनों पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों की भीड़ घटने लगी है. इसकी बड़ी वजह दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से कई शहरों के हवाई कनेक्टिविटी को माना जा रहा है. यही वजह है कि कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) के संक्रमण का दौर थमने के बाद भी एयरपोर्ट से 8 से 10 हजार यात्री रोजाना यात्रा करते थे, जो अब घटकर 5 से 6 हजार के बीच पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: पटनावासियों के लिए खुशखबरी: पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान भरेंगे उड़ान, शेड्यूल जारी
दिल्ली से आने वाले या जानेवाले विमानो में यात्री की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. साथ ही मुम्बई, कोलकाता, रांची और हैदराबाद सहित कई जगहों से आने-जाने वाले विमानो में भी कम यात्री सफर कर रहे हैं. जबकि हाल के दिनों में पटना एयरपोर्ट से विमानों की भी संख्या बढ़ाई गई है. अब 50 जोड़े विमानों का परिचालन यहां से हो रहा है, बावजूद इसके यात्रियो की संख्या कम ही देखी जा रही है.
पटना एयरपोर्ट पर वर्षों से टैक्सी चलाकर जीवन यापन करने वाले ड्राइवर भी इस बात की चर्चा करते हैं. वे कहते हैं कि उत्तर बिहार के यात्री अब पटना एयरपोर्ट से सफर नहीं करते हैं. वहीं, पटना एयरपोर्ट से टैक्सी चलाने वाले राजकुमार का कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट बन जाने से बहुत फर्क पड़ा है. अब यात्री कम आ रहे है, जिस वजह से उन लोगों की कमाई भी कम हो गई है.
एक अन्य टैक्सी चालक शाहनवाज खान बताते हैं कि ऐसा बुरा हाल कभी नहीं था. लॉक डाउन में भी इस बार विमान चल रहा था. यात्री लागातार आ रहे थे, लेकिन अब हमलोगों का रोजी रोजगार ठप सा हो गया है. लंबी दूरी की सवारी बिल्कुल नहीं मिलते हैं.
इन लोगों का कहना है कि उत्तर बिहार के लोग अब यहां नहीं आ रहे हैं, जिस वजह से बाहरी सवारी नहीं मिलते हैं. कमाई काफी कम हो गया है. ऐसे में किस तरह परिवार चलाऊं, उसी सोच में है.
ये भी पढ़ें: फ्रांस से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे 3 पर्यटक, ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण
आपको बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से देश के कई शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है. दरभंगा एयरपोर्ट से अब मिथिलांचल ही नहीं कोसी क्षेत्र से लेकर सीमांचल की बड़ी आबादी भी हवाई यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. दरभंगा एयरपोर्ट की इन सब क्षेत्र से अच्छी कनेक्टिविटी भी इसका एक कारण है. एनएच 57 के किनारे बने दरभंगा एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा किशनगंज, और कटिहार सहित नेपाल के तराई क्षेत्र का भी आवागमन सुगम है. अधिकांश लोग दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं.
यही कारण है कि बिहार की एक बड़ी आबादी को अब पटना आकर हवाई सफर करने की मजबूरी खत्म हो गई है और लोग दरभंगा से ही हवाई सेवा कर विभिन्न शहरों को जा रहे हैं. अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से लगभग 4 लाख लोग हवाई सेवा कर चुके हैं.