बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में अब होगा बालू घाटों का टेंडर, नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर - Tender for sand ghats in Bihar

बिहार कैबिनेट की बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर (Decision on 17 proposals in Bihar cabinet meeting) लगी है. नीतीश कैबिनेट ने अवैध खनन रोकने को लेकर फैसला लिया है. अब बिहार में बालू घाटों का टेंडर (Tender for Sand Ghats in Bihar) होगा.

बिहार कैबिनेट की बैठक
बिहार कैबिनेट की बैठक

By

Published : Dec 7, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 12:45 PM IST

पटना: मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगी है. इनमें स्वास्थ्य विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: एक 'तीर' से दो निशाना! शराबबंदी पर फीडबैक के साथ-साथ महिलाओं का मन भी टटोलेंगे नीतीश

नीतीश कैबिनेट ने डॉ. असलम हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद शाहबाज अंसारी, डॉ शिवानी सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी को बर्खास्त करने पर अपनी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही डॉ. कवींद्र प्रसाद सिंह को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है. इन डॉक्टरों पर लगातार बिना सूचना के ड्यूटी से गायब होने की शिकायत थी.

वहीं, अब बिहार में बालू घाटों का टेंडर (Tender for Sand Ghats in Bihar) होगा. बन्दोबस्तधारियों से प्राप्त 10 फीसदी प्रति भूति राशि यानी 267.83 करोड़ रुपये वापस होगा. 10 नवम्बर 2021 का जारी आदेश वापस लिया गया है. कैबिनेट ने अवैध खनन रोकने को लेकर फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का सरकार पर निशाना- 'चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार'

  • लंबे अरसे के बाद मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई बैठक में जिन प्रमुख एजेंडों पर मुहर लगी हैं, वह इस प्रकार से हैं...
  • अवैध खनन रोकने के लिए बालू घाटों का होगा टेंडर. बंदोबस्ती धारियों से प्राप्त 10 फीसदी प्रतिभूति राशि 267.83 करोड़ वापस किए जाएंगे. 10 नवंबर 2021 का जारी आदेश वापस लेने का फैसला.
  • वाल्मीकि नगर में बहुउद्देशीय 102 कमरों का अतिथि गृह निर्माण के लिए 120 करोड़ 21 लाख रुपए की स्वीकृति.
  • राजकीय तिब्बी कॉलेज कदम कुआं पटना के नए परिसर निर्माण के लिए दो अरब ₹644491000 की स्वीकृति.
  • डॉ. असलम हुसैन, डॉ. मोहम्मद शाहबाज अंसारी, डॉ शिवानी सिंह और डॉ. सुनील कुमार चौधरी को बर्खास्त करने का फैसला. डॉ रविंद्र प्रसाद सिंह को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई. लगातार ड्यूटी से गायब रहने के कारण फैसला.
  • राज्य सरकार ने प्रदेश के चार आयुष मेडिकल कालेजों में नामांकन के साथ स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने के लिए आठ अरब 39 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है.
  • राज भवन स्थित औषधालय में फिजियोथैरेपिस्ट का एक पद सृजन करने की स्वीकृति.
  • बिहार बिहार सांख्यिकी सेवा नियमावली 2021 की स्वीकृति.
  • सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में एक प्राचार्य एकचारी 62 शिक्षक और 63 शिक्षकेतर कर्मचारी कुल 127 शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी की नियुक्ति के लिए 7 करोड़ 30 लाख 31868 वार्षिक व्यय पर पद सृजन की स्वीकृति.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 9, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details