बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: गायघाट में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - patna news

पटना में गायघाट गंगा किनारे एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है. मृत युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

युवक का मिला शव
युवक का मिला शव

By

Published : Oct 14, 2021, 7:15 PM IST

पटना:राजधानी पटना के (Crime in Patna) गायघाट गंगा किनारे युवक का शव (Dead Body Found in Gaighat) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मृत युवक मानसिक बीमार था. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-वैक्यूम काटने वालों के खिलाफ GRP और RPF चलायेगी संयुक्त अभियान

दरअसल आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट गंगा किनारे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक की उम्र 35 से 40 साल बताई जा रही है. मृतक की अबतक कोई पहचान नहीं हो सकी है. किसी अनहोनी की आशंका से भी इनकार नहीं किया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा की युवक की मौत कैसे हुई है. वहीं, आलमगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि- 'मृत युवक मानसिक विक्षिप्त है फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है.'

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा में हुड़दंगई हुई तो खैर नहीं, ASP ने पुलिस फोर्स को दिये सख्त निर्देश

ये भी पढ़ें-पटना के मसौढ़ी में खुला 11 वां CNG फिलिंग स्टेशन

नोटःइस तरह की किसी भी शिकायत के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details