पटना:राजधानी में डीएम ऑफिस के पास शादियों में कैटरिंग का काम करने वाले विनय कुमार झा का शव मिला है. पिछले 4 दिनों से वह अपने काम को लेकर घर से बाहर गया हुआ था. गुरुवार को उसके परिजनों ने पटना के कलेक्ट्री घाट के सीढ़ी के पास से उसका शव बरामद किया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के भाई का आरोप है कि विनय की हत्या की गई है. जिस जगह पर उसका शव मिला है, मृतक के पिता वहां स्थित मंदिर के पुजारी हैं.
डीएम ऑफिस के पास शव बरामद कैटरिंग के कॉन्ट्रैक्टर ने दी मौत की सूचना
मृतक के भाई ने बताया कि विनय की मौत की सूचना कैटरिंग के कॉन्ट्रैक्टर लल्लन ने दी, जिसके लिए विनय काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर परिजन उसके शव को देखने उस जगह पहुंचे, जहां कॉन्ट्रैक्टर ने शव मिलने की खबर दी थी. इसी बीच किसी ने शव को मंदिर के पास रख दिया, जहां उसके पिता वर्षों से पुजारी रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे गांधी मैदान के थानाध्यक्ष सुनील कुमार इस पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, शव के चेहरे पर हल्के जख्म के निशान भी देखे गए हैं. पुलिस इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.