पटनाः हिन्दुस्तानी आवाम माेर्चा (हम) पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan) ने रविवार काे अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दानिश पर बलात्कार का आराेपलगा है. 11 साल पूर्व हुए कथित दुष्कर्म के एक मामले में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान पर मामला दर्ज किया गया है. झारखंड की रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म की शिकायत झारखंड पुलिस से की थी. इसके बाद झारखंड पुलिस ने जीरो एफआईआर कर मामले काे पटना के सचिवालय थाना ट्रांसफर किया है.
इसे भी पढ़ेंः हम नेता दानिश रिजवान ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, आदिवासी महिला से रेप का है आरोप
दानिश रिजवान के इस्तीफा देने के बाबत हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दानिश रिजवान ने फिलहाल पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है (Danish Rizwan resigns from his post). अभी हम लोग इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. जांच के बाद पार्टी कोई निर्णय लेगी. फिलहाल जो मामला है पुलिस उसकी जांच करेगी. वर्तमान में सुशासन की सरकार है और जो मामला सामने आया है उस की जांच हो रही है. उसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं इतना हमें मालूम है कि दानिश रिजवान ने हमें इस्तीफा दिया है अभी पार्टी इस पर विचार करेगी. संतोष कुमार सुमन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का 78वां जन्मदिन मनाने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.