बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपाारण जिले के वाल्मीकिनगर के कौलेश्वर मंदिर के समीप आठ महीने की एक मादा बाघिन का शव बरामद ( Cub Body Recovered From VTR ) किया गया है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है. वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व ( Valmiki Tiger Reserve ) के कालेश्वर मंदिर के पास से सोनहा नदी के किनारे एक शावक का शव बरामद किया गया हैं. इस मादा बाघिन की उम्र करीब 8 से 9 महीना बताई जा रही है. मौत के कारणों का सही पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मादा बाघिन की मौत, जांच में जुटे अधिकारी
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक सह निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि मृत शावक के सभी अंग सुरक्षित हैं, शव पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं हैं. निदेशक ने कहा कि शावक के बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे देहरादून, बरेली और पटना वेटनरी कॉलेज जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस नदी के पास से शव बरामद किया गया है वह भारत और नेपाल की सीमाओं को बांटती है.
ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, दो महीने में दूसरी मौत