पटना:राजधानी पटना के राजवंशी नगर (Rajvanshi Nagar) स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण(LNJP Hospital) हड्डी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Bone Super Specialty Hospital) में प्रदेश भर में सबसे किफायती दर पर सीटी स्कैन (CT Scan) की सुविधा उपलब्ध है. इसी साल अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर 22 जून को यह सुविधा शुरू हुई. राजवंशी नगर का लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रदेश में हड्डी के इलाज के लिए काफी मशहूर है.
ये भी पढ़ें-Jamui News: फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती
बिहार के कोने-कोने से लोग हड्डी की समस्या को दिखाने के लिए यहां पहुंचते हैं. हालांकि यह सुविधा शुरू होने के बावजूद सिटी स्कैन के लिए प्रतिदिन काफी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. एलएनजेपी के डायरेक्टर डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर सीटी स्कैन की सुविधा पिछले महीनों शुरू की गई और यह सुविधा 24X7 है.
'यहां प्रदेश भर में सबसे सस्ती दर पर सीटी स्कैन की सुविधा है और किसी और को प्लेन सीटी स्कैन कराना है तो इसके लिए मात्र 566 रुपया है. जबकि अन्य जगहों पर इसके लिए पंद्रह सौ से 2000 रुपया चार्ज होता है. कोरोना के समय काफी संख्या में लोग एचआरसीटी करा रहे थे और प्राइवेट में जहां 4000 से 5000 रुपये में यह एचआरसीटी होता है.': डॉ सुभाष चंद्र, डायरेक्टर, एलएनजेपी
ये भी पढ़ें-बारिश के बाद मुजफ्फरपुर शहर 'पानी-पानी', अस्पताल तक जलमग्न