बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIDEO: बगहा में गांव के बाहर भटक रहा था मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - बगहा में मगरमच्छ

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत अपने अधिवास क्षेत्र से भटक कर गांव किनारे पहुंचे एक मगरमच्छ का वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है. स्वास्थ्य जांच के बाद उसे गंडक नदी में छोड़ दिया गया है.

बगहा
बगहा

By

Published : Oct 10, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 11:50 AM IST

बगहा:बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व(Valmiki Tiger Reserve in Bagaha) से भटका एक मगरमच्छ प्रखंड के बैठवलिया गांव के पास दोन नहर से निकलकर गांव के पास पहुंच गया. इस मगरमच्छ को मवेशी चरा रहे बच्चों ने देखा और ग्रामीणों को सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू (crocodile rescued in bagaha by forest departmen) किया. जिसको स्वास्थ्य जांच के बाद गंडक नदी में छोड़ दिया गया. मामला बगहा प्रखंड के बैठवलिया गांव का है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: रोहतास से बचाए गए 17 फीट लंबे मगरमच्छ को गंडक में छोड़ा गया

गड्ढे में दिखा विशाल मगरमच्छ: बताया जा रहा है कि गांव के बाहर मवेशी चराने वाले बच्चों की नजर अचानक मगरमच्छ पर पड़ी. जिसके बाद बच्चे शोर मचाना शुरू कर दिए और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी और साथ हीं ग्रामीण बांस और बल्ले की मदद से सावधानीपूर्वक मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास करने लगे ताकि वह गांव की तरफ न चल जाए.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची:कुछ ही देर में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया गया. चिउटहां रेंज के रेंजर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वनपाल अंशु कुमार के नेतृत्व में मगरमच्छ रेस्क्यू करने की टीम भेजी गई. मगरमच्छ को रेस्क्यू कर वाल्मीकिनगर गंडक नदी में छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ काफी विशाल था. नहर के पानी के साथ गंडक नदी से निकलकर आ गया होगा. इसी दरमियान मछली खाने के क्रम में गड्ढे में चला गया होगा.

"अक्सर बरसात के दिनों में मगरमच्छ गंडक नदी से निकलकर आसपास के खेतों में पहुंच जाते हैं. ऐसे में कोई भी वन प्राणी दिखे तो उसकी तत्काल सूचना वन विभाग को दें ताकि उसका सावधानीपूर्वक रेस्क्यू कर टाइगर रिजर्व के अंदर छोड़ा जा सके."- रेंजर

पढ़ें:VIDEO: नदी से निकलकर सड़क पर आया मगरमच्छ, नजर पड़ते ही मचा हड़कंप


Last Updated : Oct 10, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details