बगहा:बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व(Valmiki Tiger Reserve in Bagaha) से भटका एक मगरमच्छ प्रखंड के बैठवलिया गांव के पास दोन नहर से निकलकर गांव के पास पहुंच गया. इस मगरमच्छ को मवेशी चरा रहे बच्चों ने देखा और ग्रामीणों को सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू (crocodile rescued in bagaha by forest departmen) किया. जिसको स्वास्थ्य जांच के बाद गंडक नदी में छोड़ दिया गया. मामला बगहा प्रखंड के बैठवलिया गांव का है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: रोहतास से बचाए गए 17 फीट लंबे मगरमच्छ को गंडक में छोड़ा गया
गड्ढे में दिखा विशाल मगरमच्छ: बताया जा रहा है कि गांव के बाहर मवेशी चराने वाले बच्चों की नजर अचानक मगरमच्छ पर पड़ी. जिसके बाद बच्चे शोर मचाना शुरू कर दिए और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी और साथ हीं ग्रामीण बांस और बल्ले की मदद से सावधानीपूर्वक मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास करने लगे ताकि वह गांव की तरफ न चल जाए.