बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटनासिटी में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े घर में घुसकर शख्स की गोली मारकर हत्या - ETV BHARAT

राजधानी पटना के चौक थाना इलाके में बैखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर शख्स की गोली मारकर हत्या कर (Murder In Patnacity) दी. दिनदहाड़े हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में युवक की हत्या
पटना में युवक की हत्या

By

Published : Nov 27, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 1:03 PM IST

पटना: राजधानी पटना में (Crime In Patna) इन दिनों में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. पुलिस अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र का है, जहां शिकारपुर में बैखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हथियार लहराते हुए अपराधी मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें : कटिहार: खनन विभाग के OSD के भाई के घर स्पेशल विजिलेंस टीम का छापा, जानें क्या है पूरा मामला..

वहीं दिनदहाड़े हत्या (Murder In Patnacity ) की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या के कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मृतक रविन्द्र उर्फ हंटर का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन युवती के परिजन रविन्द्र को पसंद नहीं करते थे. पिछले दिनों भी रविन्द्र के साथ युवती के भाई के साथ मारपीट हुई थी. मृतक परिजनों ने युवती के परिजनों पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है.

पटनासिटी में युवक की हत्या

वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात की सूचना के बाद इलाके में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हत्या की सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. हांलाकि पुलिस ने गोली मारकर हत्या की बात से इनकार कर रही है. चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया देखने से ये पता चल रहा है कि किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या की गई है. हांलाकि मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों के मुताबिक युवक का किसी से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. हांलाकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें :.. तो अवैध संबंध में हुई डॉक्टर की पत्नी की हत्या? CCTV फुटेज में युवक के साथ जाती दिखी रिमझिम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 27, 2021, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details