पटना:राजधानी पटनामें बेखौफ बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, बेखौफ बदमाशों ने एक छात्र को खदेड़ कर बीच सड़क पर गोली मार दी. गोली लगते ही छात्र बीच सड़क पर ही गिर गया.
यह भी पढ़ें -BIHAR BUDGET LIVE UPDATE : आज पेश होगा बिहार का बजट, 2.20 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है आकार
इधर, फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, घायल छात्र सैदपुर हॉस्टल का है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -नीति आयोग की बैठक में विशेष दर्जे को CM ने बिहार के लिए बताया जरूरी, RJD ने कहा- केवल दिखावा
हॉस्टल के पास हुई गोलीबारी
जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की घटना सैदपुर हॉस्टल के पास हुई, जिसमें एक छात्र को गोली लग गई. घायल छात्र का नाम टंडन बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना वर्चस्व को लेकर हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.