पटना(जानीपुर): राजधानी में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला जानीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकअप वैन को लूट लिया. पिककप वैन छत्तीसगढ़ से समस्तीपुर खीरा लोड करके के जा रही थी.
पटना: स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकअप वैन को लूटा
राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इसी कड़ी में जानीपुर थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव के पास सोन नहर रोड में घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
अपराधियों ने बेलगाम छत्तीसगढ़ से समस्तीपुर जा रही खीरा लोडेड पिकअप को लूटा. वे हथियार के बल पर लूटपाट कर फरार हो गए. बेखौफ अपराधियों ने सोन नहर रोड में जानीपुर थाना अंतर्गत नहरपुरा गांव के पास घटना को अंजाम दिया.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
जानीपुर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि खीरा लोडकर एक पिकअप गाड़ी छत्तीसगढ़ से समस्तीपुर जा रही थी. जिसे स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर छीनकर फरार हो गए. पिकअप चालक दुखन राम ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.