पटना:राजधानी पटना में बैखौफ अपराधियों का तांडव (Crime Increase In Patna) इन दिनों लगातार जारी है. पटना पुलिस अपराधियों लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. इसी कड़ी में रविवार की रात कंकड़बाग थाना इलाके के फैशन ज्लेवरी दुकान में लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर (Man Shot Dead In kankarbagh) दी. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें : पटना में चाचा-भतीजा चोर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में ज्वेलरी और सोनार के साथ 3 गिरफ्तार
सरेआम इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल घटना की सूचना के बाद एसपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. दरअसल, अपराधियों को लगा कि दुकान में असली सोने चांदी के आभूषण सजे हुए हैं. ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के करने के दौरान फायरिंग कर दी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : पटना में रेल टिकट की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी, दलाली के खेल का खामियाजा भुगत रहे यात्री
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP