पटना:कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए बहुप्रतीक्षित कोरोना टीकाकरण का कार्य शनिवार को पूरे देश में प्रारंभ हो गया है. बिहार में भी टीकाकरण का कार्य पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) से प्रारंभ किया गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित रहे. बिहार में पहला टीका आईजीआईएमएस के सफाई कर्मचारी राम बाबू को लगा, वहीं दूसरा टीका इसी संस्थान के एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को लगाया गया.
"शनिवार को टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है. जिस तरह देश में इसकी पूरी तैयारी है, उसी तरह यहां भी पूरी तैयारी है। टीकाकरण की यहां भी शुरुआत हो गई है और हमलोग इस मौके पर उपस्थित रहे हैं." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया: LIVE UPDATE
- पटना के आईजीआईएमएस में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी आईजीआईएमएस पहुंचे हैं. जहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि जिस संकट से हम जूझ रहे थे उसका निदान आज मिल गया है.
- आईजीआईएमएस में फ्रंटलाइन वॉरियर सफाईकर्मी रामबाबू को कोरोना का पहला टीका लगया गया. रामबाबू ने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. उनसे बात की हमारे संवाददाता रंजीत कुमार ने.
- स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि अब कोरोना को हराने का समय आ गया है. हर आदमी को वैक्सीन लेने के लिए आगे आना चाहिए. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. देश के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं जो कोई भी वैक्सीन के 2 डोज ले लेंगे वह निर्भीक होकर अपना काम कर सकते हैं.
- पीएमसीएच में अस्पताल के सफाई कर्मी मोहम्मद इकबाल को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया. टीकाकरण के बाद मोहम्मद इकबाल ने कहा कि नॉर्मल वैक्सीन की तरह यह वैक्सीन भी है.
- पीएमसीएच में भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन का टीकाकरण हो रहा है. दूसरा टीका पीएमसीएच की नर्स सिस्टर शीलू को दिया गया.
- मुंगेर:जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में मुंगेर में वैक्सीनेशन का पहला टीका लैब टेक्नीशियन स्वाति कुमारी को दिया गया है. मुंगेर में वैक्सीनेशन का पहला टीका लैब टेक्नीशियन को स्वाति कुमारी दिया गया.
- जमुई सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहला टीका सदर अस्पताल के सफाईकर्मी राजाराम मल्लिक को दिया गया.
- औरंगाबाद के डीआरसीसी केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई. डीएम सौरभ जोरवाल ने इसका उदघाटन किया. डीएचएस कर्मी नागेंद्र केशरी को पहला टीकादिया गया . इस दौरान डीएम ने जिलावासियों को बधाई भी दी.
- मधेपुरा में डीएम श्याम बिहारी मीणा की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य उद्घाटन कर किया गया. सदर अस्पताल के अलावे चयनित 07 सेंटर पर इसकी शुरुआत हुई.
- कैमूर के 8 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने पीएचसी में फीता काटकर अभियान की शुरूआत की. सदर अस्पताल में 11 बजे 20 मिनट पर पहला टीका अर्जुन राम को दिया गया.
- बांका के सदर अस्पताल डीएम ने पहुंचकर टीकाकरण की शुरुआत की. महिला सफाईकर्मी गुड़िया देवी को पहला वैक्सीन दिया गया. जिले के सात केंद्रों पर टीकाकरण की इसकी शुरुआत हुई है. प्रत्येक केंद्र पर 100-100 लाभार्थी को टीका दिया जाएगा.
- मुजफ्फरपुर के 10 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरूआत हो गई है. सदर अस्पताल में जिलाधिकारी ने फीता काटकर की अभियान की शुरूआत की. सदर अस्पताल में 11 बजकर 15 मिनट पर पहला टिका लालू पासवान को दिया गया.
- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शनिवार को देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. छपरा में पहला टीका शिवानंद बासफोर और उसकी पत्नी कालिका देवी को लगाया गया.
- सुपौल में डीएम महेंद्र कुमार की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य उद्घाटन कर किया गया. सदर अस्पताल सहित चयनित 06 सेंटर पर इसकी शुरआत हुई है. सुपौल पहला टीका डॉ. विनय कुमार ने लगवाया है.
पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी आज से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. इस बाबत पूरी तैयारी कर ली गयी है. बिहार में कोरोना का पहला टीका इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) के सफाईकर्मी रामबाबू एवं एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईजीआईएमएस पहुंच चुके हैं जहां टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जनों को इस संबंध में निर्देश दिया है.
कितने वैक्सीनेशन केंद्र हैं
जिन 300 स्थानों पर टीकाकरण का होना है, उनमें सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, 5 प्राइवेट कॉलेज (किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, राहेतास एवं सहरसा), 21 सदर अस्पताल, 17 अनुमंडलीय अस्पताल, 208 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी एवं सीएचसी), 1 नर्सिंग स्कूल (बक्सर), 3 रेफरल अस्पताल एवं शेष 36 प्राइवेट संस्थान शामिल हैं.
कोरोना का काउंटडाउन: मुजफ्फरपुर में आज 11 बजे से टीकाकरण शुरू
टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी
वैक्सीन टीकाकरण के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन प्रत्येक केंद्रों के लिए किया गया है, जिनके द्वारा एक केंद्र पर एक दिन में 100 लोगों को टीका दिया जायेगा. वैक्सीन भंडारण के लिए राज्य स्तर पर एक टीका औषधि भंडार, क्षेत्रीय स्तर पर 10, जिला स्तर पर 38 और प्रखंड स्तर पर 630 टीका औषधि भंडार की व्यवस्था की गई है.