पटना:बिहार में मंगलवार से पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) की शुरुआत हो रही है. इस अभियान के तहत टीकाकरण (Vaccination) की टीम घर-घर जाकर ऐसे लोगों का पता करेगी, जो वैक्सीनेटेड नहीं है. प्रत्येक मोबाइल टीम ने एक वेरीफायर और एक वैक्सीनेटर होगा, जिसके द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. टीम द्वारा घर विजिट के दौरान पल्स पोलियो की तर्ज पर घरों के बाहर मार्किंग भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में 31 दिसंबर तक 8 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रत्येक टीम को प्रतिदिन कम से कम 125 घरों का विजिट करना होगा. विजिट के बाद यदि घर के सभी सदस्य प्रथम खुराक ले चुके हैं तो उनके घर के बाहर 'CI P' का मार्किंग किया जाएगा. यदि घर के किसी एक सदस्य द्वारा प्रथम खुराक नहीं लिया गया है तो 'CI X' का मार्किंग किया जाएगा. यदि घर के सभी सदस्य दोनों खुराक ले लिए लिए हैं तो 'C2 P' का मार्किंग किया जाएगा और यदि घर के किसी भी एक या एक से अधिक सदस्यों द्वारा दूसरा खुराक नहीं लिया गया है तो 'C2 X' का मार्किंग किया जाएगा.